卐 श्री अक्रूराय नमः 卐 

Shri Varshney Samaj,
Noida (SVSN)-Regd.

ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्

This is the official website for ‘Shri Varshney Samaj, Noida’. This website will help you with what’s happening
in the Varshney Noida community and keep you up to date on the different activities of the group.

Believe in God

SVSN as a society fully believes in God and all spiritual activities. All of the meetings and events start with Om chanting and end with Shanti Path.

Education

SVSN as a society appreciates and rewards the bright students of Varshney community every year. We believe in motivating and encouraging all the students.

Respect

SVSN as a society has a culture to give respect to all the elders and society members. Every year we honor all the super senior citizens of the Varshney community.

Community

Since SVSN has been in existence, our goal has been to connect to all the Varshney families in Noida and nearby regions. We believe in becoming strength for each other.

Varshney Ratan(s)

SVSN as a society recognizes member(s) of the Varshney community every year who have given special contribution to the entire society and humanity.

Frequent Connects

SVSN as a society conducts frequent meets among different EC members. The purpose of these meetings are to plan society activities and make the bonding.

SVSN Newsletter

प्रिय बंधुओं

रविवार दिनांक 6 नवंबर, 2022 को श्री वार्ष्णेय समाज, नोएडा का वार्षिक सम्मेलन इंदिरा गांधी कला केन्द्र, सेक्टर 6 में बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, तथा NCR के वार्ष्णेय समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया l इस कार्यक्रम में करीब 350 -400 लोग उपस्थित थे I कार्यक्रम गायत्री मंत्रोच्चारण से शुरू हुआ I उसके बाद अक्रूरजी की मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन हुआ I प्रोग्राम में मुख्य अतिथि डॉक्टर महेश शर्मा जी, पूर्व मंत्री, एवं सांसद गौतमबुद्ध नगर रहे I विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर यशवंत गुप्ता, पुणे यूनिवर्सिटी स्थित TIFR के सेंटर डायरेक्टर, डॉक्टर अनुराधा वार्ष्णेय, डायरेक्टर, विष्णु हरि सीमेंट्स, कानपुर और श्री सुशील वार्ष्णेय इंजीनियर, अध्यक्ष, अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य वार्ष्णेय समाज रहेI

अतिथि गणों के भाषणों के उपरान्त कार्यक्रम में हाई स्कूल व इन्टर के बच्चों को विशेष योग्यता प्रमाण पत्र बांटे गए, वृद्ध जनों का सम्मान किया गया और दो वार्ष्णेय विभूतियां श्री तेज पाल वार्ष्णेय और श्री शंकर लाल गुप्त जी को वार्ष्णेय रत्न से सम्मानित किया गया I वृद्ध जन सम्मान (80+) 6 जनों को दिया गया , जिनके नाम हैं- श्री गंगा प्रसाद सुमन, श्रीमती उमा शशि वार्ष्णेय, डॉ. ओम प्रकाश वार्ष्णेय, श्री बाल कृष्ण वार्ष्णेय, श्रीमती सरोज गुप्ता और डॉ. कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय I

इसके बाद क्लास X और XII के बच्चों को विशेष योग्यता पुरूस्कार व प्रमाण पत्र दिए गए I बच्चों और महिला कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विजयी बच्चों को पुरूस्कार वितरित किए गए I

उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो अत्यंत मनोरंजक और मंत्र मुग्ध करने वाला थाI

अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया l पूरा कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ और सभी ने भरपूर आनंद लिया l

*सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी NCR के पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति निम्न थे:*
श्री वार्ष्णेय मंडल रघुवीर पुरी से श्री सत्य प्रकाश जी, श्री सुरेंद्र कुमार सोनू जी और श्री प्रमोद कुमार जी ; वैश्य कल्याण सभा साउथ दिल्ली से श्री गिरीश वार्ष्णेय और उनकी महिला विंग से श्रीमती हेम लता वार्ष्णेय ; वैश्य समाज पूर्वी दिल्ली से श्री राम स्वरूप जी, श्री राम प्रकाश जी और श्री साधु राम जी; वैश्य समाज कल्याण ट्रस्ट भजन पूरा से श्री मुकेश गुप्ता जाली वाले और श्री चंद्र कांत जी ; श्री वार्ष्णेय समाज हितकारी ट्रस्ट से श्री जय पाल जी, श्री दीपक जी और श्री राकेश वार्ष्णेय; वार्ष्णेय भवन ट्रस्ट से डॉ. ओम प्रकाश वार्ष्णेय और श्री शरद वार्ष्णेय; श्री वार्ष्णेय सभा बहादुरगढ रोड से श्री शिव नारायण जी और श्री विकास वार्ष्णेय; जन्माष्टमी समिति से श्री अरविंद कुमार वार्ष्णेय; अखिल भारतवर्षीय महिला सभा से श्रीमती सुमन वार्ष्णेय, श्रीमती सुनीता वार्ष्णेय, श्रीमती दिव्या भारती वार्ष्णेय और श्रीमती रंजना वार्ष्णेय; वार्ष्णेय समाज ग्रेटर नोएडा से श्री ओम प्रकाश गुप्ता और महिला विंग से श्रीमती मुदितl गुप्ता l

उपरोक्त महानुभावों के अतरिक्त समाज के और भी सजातीय बंधु कार्यक्रम में शामिल हुए l सभी का तहेदिल से श्री वार्ष्णेय समाज नोएडा की ओर से सादर अभिनंदन और बहुत बहुत धन्यवाद I आपने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर हमारी हौसला अफजाई की और कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाए l इसके लिए आप सभी का आभार I
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

धन्यवाद

डॉ. कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय
महा मंत्री
श्री वार्ष्णेय समाज, नोएडा

Executive Committee Members

These are the group of members who actively participate in all the meetings of Shri Varshney Samaj Noida  and plan all the events.

SatishJi

Satish Chandra Gupta

President

KGJi

Dr. K. G. Varshney

General Secretary

Screenshot 2022-10-29 at 1.30.52 PM_1_11zon

Khagesh Kumar Gupta

Treasurer

SanjeevJi_11zon

Sanjeev K. Varshney

Screenshot 2022-10-29 at 1.33.11 PM_2_11zon

Mukesh Varshney

Chanchal

Chanchal K. Varshney

VJ_Old

Vijay Deep Gupta

Screenshot 2022-10-29 at 4.28.20 PM_11zon

Kul Bhushan Varshney

SVSN Gallery & Special Moments

Featured Business

Shri Varshney Samaj supports and provides special thank you for below business for their outstanding support.

 

SVSN - Annual Function - 6 November 2022

Testimonials

अत्यंत हर्ष का विषय है कि श्री वार्ष्णेय समाज नोएडा अपनी चिर परिचित ख्याति प्राप्त पत्रिका "वार्ष्णेय चेतना" का ग्यारहवां पुष्प सजधज के साथ प्रकाशित कर रहा है I यह संस्था सन 2000 से अपने वार्षिकोत्सव पर इस पत्रिका को प्रकाशित करती रही है I

आपको और आपकी पूरी संपादकीय समिति को हार्दिक बधाई, धन्यवाद व साधुवाद है, जिन्होंने निशि दिन अपने श्रमविंदु निछावर कर पत्रिका को मूर्तरूप प्रदान किया है I ईश्वर आपको प्रेरणा, उत्साह, उल्लास, जागृति व ऊर्जा प्रदान करते रहें I आपके भावी जीवन लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित हैं I


श्री गंगा प्रसाद 'सुमन'
संरक्षक 'वार्ष्णेय दर्पण'
मासिक पत्रिका
दिल्ली
I am happy to learn that Shri Varshney Samaj, Noida is holding its annual gathering on November 6, 2022 and publishing 11th edition of Varshney Chetna on the occasion. As a daughter of the Shri Varshney Samaj, I take great pride in the progressive approach that we have taken. We have seen women thrive and make great contributions to the society and business. Our vision of new India is a place where we men and women work side by side as strong partners. I am looking forward to the meeting everyone and hearing about the collective initiatives and achievements of Shri Varshney Samaj -Noida.
Dr. Anuradha Varshney
Director
Vishnu Hari Concrete Pvt Ltd
Kanpur
यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई कि श्री वार्ष्णेय समाज, नोएडा अपनी सामाजिक पत्रिका वार्ष्णेय चेतना के ग्यारहवें अंक का विमोचन अपने वार्षिक सम्मेलन में करने जा रहा है।डॉ० के जी वार्ष्णेय जी को इस शुभ अवसर पर बधाई देना चाहता हूँ, जिनके निर्देशन (प्रधान सम्पादक त्वं) में पत्रिका का विमोचन हो रहा है।

सामाजिक पत्रिकाएं वास्तव में समाज का दर्पण होती हैं, उसी से पता चलता है कि समाज की गति किस स्तर की है। मैंने वार्ष्णेय चेतना के पूर्व के अंक भी देखे हैं, उनका कलेवर श्लाघनीय और उच्च स्तरीय था। मैं श्री वार्ष्णेय समाज, नोएडा और वार्ष्णेय चेतना के प्रधानसम्पादक को दिल की गहराइयों से बधाई देता हूँऔर आयोजन की सफलता की कामना करता हूँ।
डॉ० सी एल वार्ष्णेय
पूर्व अध्यक्ष गणित विभाग, श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ एवं पूर्व प्राचार्य, शिवदानसिंह स्मृति महाविद्यालय, इगलास (अलीगढ़)
0
SVSN Members
0
Patron Members
0
Life Members
0
Events

Become a member of SVSN

Join us for making better things in Varshney community...

Shri Varshney Samaj Noida offers two types of membership programs:
1. Life Member
2. Patron Member

You can become a member of the SVSN by clicking the below button.
For any queries contact to:
1. Shri Satish Chandra Gupta – President (9871255223)
2. Dr. K. G. Varshney -General Secretary (9871634777)

Email: shrivarshneysamajnoida@gmail.com